ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव बजाज ने बजट को विकासोन्मुख बताया है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री बजाज ने कहा कि सरकारी पूंजी व्यय पर शत-प्रतिशत वृद्धि से रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में कृषि क्षेत्र, स्वच्छ ऊर्जा और आय कर श्रेणियों को तर्कसंगत बनाए जाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
भारतीय उद्योग और वाणिज्य परिसंघ (फिक्की) ने केन्द्रीय बजट को संतुलित और प्रगतिशील बताते हुए इसका स्वागत किया है तथा कहा है कि बजट में समावेशी विकास को प्राथमिकता दी गई है। फिक्की के अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा ने कहा है कि अब भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस वर्ष का बजट न केवल देश के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि भारत को विश्व का विकास वाहक बनाने की दिशा में आगे ले जाएगा। भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचेम) के अध्यक्ष सुमंत सिन्हा ने भी आम बजट का स्वागत किया है। सिन्हा ने कहा कि बजट में की गई घोषणा व्यापार की सुगमता में सुधार लाएगी। उन्होंने कहा कि बजट सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए भी सहायक है। संसद में आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किए गए आम बजट का आम जनता ने स्वागत किया है। जनता का कहना है कि देश के विकास के लिए भविष्य को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है। लोगों का कहना है कि बजट आयकर स्लैब में बढ़ोत्तरी से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। लोगों ने कहा कि सरकार ने इस बजट में समाज के सभी वर्गों और उद्योगों पर ध्यान केंद्रित किया है।