ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। सीएम योगी ने लोक भवन में सभी 75 जिलों के चयनित 1354 स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद अलीगढ़ की रहने वाली अस्मा उरुज ने कहा कि सीएम के हाथों से नियुक्ति पत्र मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सीएम ने नियुक्ति पत्र देते हुए मुझसे क्वालिफिकेशन के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि आप मुस्लिम हैं, और भी मुस्लिम बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करिएगा। आजमगढ़ की रहने वाली आरती सिंह ने कहा कि मुझे सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र दिया, हम बहुत खुश हैं। आगे जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी, उसे अच्छे से निभाएंगे।
नर्सें चिकित्सा की रीढ़ हैं
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सें चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ होती हैं। अस्पताल में मरीज के साथ सबसे ज्यादा समय नर्स बिताती हैं। सिर्फ दवाएं ही नहीं, नर्सों का व्यवहार भी मरीज की बीमारी को दूर करता है। नर्सों का व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि मरीज अपनी बीमारी को भूल जाए। इससे अस्पताल के माहौल को भी सकारात्मक बनाने में मदद मिलती है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिना स्टाफ नर्स के कुछ भी संभव नहीं है। जल्द ही 10 हजार एएनएम पदों पर भर्ती की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली से यूपी में श्रमिक आए थे। सरकार ने 40 लाख लोगों को रोजगार दिया। केन्द्र और प्रदेश सरकार दोनों ने मिलकर एक करोड़ 61 लाख रोजगार दिए।