ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। आदर्श ग्राम सम्मेलन के आयोजन का मकसद गांवों को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करना है। पूर्वांचल के गांवों को विकसित करने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस सम्मेलन में आगामी 8 सालों में गांवों को विकसित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा।
बीएचयू में कार्यरत प्रबंध संकाय के निदेशक प्रो. एसके दूबे बताते हैं कि व्हील ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा स्मार्ट विलेज कांसेप्ट को भारत में संचालित किया जा रहा है। दक्षिण भारत के 4 राज्यों के 200 गांवों में आदर्श गांव के कांसेप्ट को संचालित किया जा रहा है। अब यह उत्तर भारत व पूर्वांचल में भी संचालित किया जाएगा। यूपी में पहली बार होने वाले इस सम्मेलन में गांवों में कृषि क्षेत्र के विकास के साथ ही स्वच्छता, बुनियादी ढांचा आदि बिंदुओं पर स्थायी मॉडल भी बनाया जाएगा।
1. कृषि और खेती 2. जल और स्वच्छता 3. स्वास्थ्य देखभाल और पोषण 4. शिक्षा और कौशल 5. ऊर्जा और पर्यावरण 6. आजीविका और ग्रामीण परिवर्तन के एजेंडे पर चर्चा