ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना प्रदेश के बच्चों का सपना होता है। इसके लिए वह पूरी तैयारी करके प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं। प्रत्येक वर्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से खुद काउंसलिंग कर स्नातक के बच्चों को प्रवेश दिया जाता था लेकिन इस बार थोड़ा बदलाव विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
स्नातक के बच्चों की दाखिले की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और समर्थ पोर्टल के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में प्रवेश की प्रक्रिया पर विस्तार से बात की गई। इस दौरान समर्थ पोर्टल की ओर से इसका पीपीटी भी पेश किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक की पाठ्यक्रम में यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। वहीं, कई पाठ्यक्रमों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करता है।
विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों का डाटा समर्थ एडमिशन पोर्टल को सौंप देगा। छात्रों का डाटा शिक्षा मंत्रालय के पास भी रहेगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से पहले अपनी वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को प्रवेश दिया जाता था।
यूनिवर्सिटी डिस्टेंस टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का पंजीकरण करवाता था लेकिन, इस साल से पंजीकरण, काउंसलिंग और प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ एडमिशन पोर्टल पर करने की तैयारी है।
छात्रों का डाटा शिक्षा मंत्रालय के पास जाने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ अभ्यर्थियों को मिल सकेगा।