ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार की दंगा पॉलिसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आज गुंडे ही असुरक्षित महसूस करते हैं। पिछली सरकारों में गुंडे सुरक्षित थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर में ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा,’अगर जनता खुश है तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी। लोग कहते हैं कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, डर नहीं लगता? मैं कहना चाहता हूं कि अगर जनता सुरक्षित है खुद मेरी सुरक्षा भी उसी में निहित है। पिछली सरकारों की दंगा पॉलिसी आपने देखी। पिछली सरकारों में केवल गुंडे सुरक्षित थे, लेकिन आज वो गुंडे असुरक्षित महसूस करते हैं।
सीएम के लिए अभिशप्त क्यों था गौतमबुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा,’यह वही गौतमबुद्ध नगर है, जो 2017 के पहले प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशप्त हुआ करता था। मैं तब यह समझ नहीं पाया था कि गौतमबुद्ध नगर यूपी का भाग है और सीएम के लिए अभिशप्त क्यों है।
फिर मैंने सूची देखकर अनुमान लगाया कि यह प्रदेश के सीएम के लिए अभिशप्त इसलिए था, क्योंकि उनके द्वारा भेजे जाने वाले नौकरशाह जनता को कंगाल करते थे और अपने आप और संरक्षकों को मालामाल करते थे। यह तथ्य सामने न आए, इसलिए प्रयास किया जाता था कि इन तथ्यों पर धूल झोंकी जाए। जब तक पट्टी बंधी रहे, तब तक अच्छा है।