मनोज जैन
नई दिल्ली। जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन्स में गुड़गांव के जुड़वा भाइयों, आरव भट्ट और आरुष भट्ट ने एक साथ सफलता के झंडे गाड़े हैं। न सिर्फ दोनों भाइयों की शक्ल-सूरत मिलती-जुलती है, बल्कि प्रतिभा भी करीब एक जैसी है। आरव ने 100 पर्सेंटाइल हासिल करके परिवार और शहर का नाम रोशन किया, वहीं आरुष ने भी परिवार की उम्मीदें बरकरार रखीं।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 43 से पढ़ाई करने वाले सेक्टर 69 निवासी आरव और आरुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और शिक्षकों को दिया है।
9वीं में बना लिया था टार्गेट
आरव ने कहा कि दोनों भाइयों ने नौवीं में ही आईआईटी को लेकर सोच लिया था। उन्हें उम्मीद थी कि वे सफल रहेंगे। हालांकि तीसरी रैंक की उम्मीद नहीं थी। आरव आईआईटी दिल्ली से पढ़ना चाहते हैं और मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग उनके पसंदीदा फील्ड हैं। जुड़वा भाई आरुष के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए अारव ने बताया कि दोनों ने फिट्जी से फाउंडेशन कोर्स किया था। आरव के पिता नीरज प्रिया भट्ट एचएफसीएल में वाइस प्रेजिडेंट हैं और मां कांति भट्ट प्रोफेशनल योग ट्रेनर हैं। दोनों अपने बच्चों की सफलता से बेहद खुश हैं।
दिल्ली के छह स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल
एनटीए ने जेईई मेंस का रिजल्ट घोषित किया। इसके अनुसार दिल्ली के छह स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला है। इनमें शायना सिन्हा, माधव बसंल, तनय झा, इप्सित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक और अर्श गुप्ता शामिल हैं। वहीं, देशभर में कुल 56 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की। इस एग्जाम में 8.2 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था।