ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। हिन्दी फिल्मों में आइटम सॉन्ग आज से नहीं बल्कि 50 के दशक से चल रहे हैं। पहले हेलेन, बिंदु जैसी एक्ट्रेस अपने डांस नंबर्स से ही फिल्मों को पॉपुलर कर देती थीं। वहीं आज भी फिल्मों में ये सिलसिला बरकरार है। डायरेक्टर अपनी मूवी में खूब आइटम सॉन्ग रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आज के दौर में बॉलीवुड की सबसे महंगी आइटम गर्ल कौन हैं।
ये कोई और नहीं बल्कि सनी लियोन हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ में अपने डांस नंबर ‘लैला ‘के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। ये अमाउंट उन्हें फिल्म में सिर्फ सिर्फ चार मिनट के गाने के लिए दी गई थी। एक्ट्रेस ने ‘रागिनी एमएमएस 2’ में अपने गाने ‘बेबी डॉल’ सॉन्ग के लिए और भी ज्यादा फीस चार्ज की थी। लेकिन उस फिल्म में सनी की भी प्रमुख भूमिका थी। हालांकि ये क्लियर नहीं है कि उन्होंने फिल्म से कितनी फीस वसूली थी।
रिपोर्ट की मानें तो सनी अपने एक गाने के लिए डांसिंग क्वीन नोरा फतेही से ज्यादा फीस चार्ज करती हैं। वह अपने हर गाने के कम से कम 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ, करीना कपूर और जैकलीन फर्नाडीज जैसी टॉप अभिनेत्रियां भी एक गाने के लिए 1.5-2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। वैसे चर्चा तो यह भी है कि तेलुगू स्टार सामंथा रुथ प्रभु ने ‘पुष्पा द राइज’ के चार्टबस्टर ‘ऊ अंतावा’ डांस नंबर के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।