ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए पीओपी) से पासआउट होकर 331 कैडेट भारतीय सेना में अफसर बन गए । इनमें यूपी से सबसे ज्यादा 63 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए हैं। उत्तराखंड पिछले साल के मुकाबले दो पायदान नीचे गया है। यहां से 25 युवा पास आउट हुए।
आईएमए पीओपी के रिव्यूइंग सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बने। आईएमए में पासिंग आउट परेड (पीओपी) में कुल 373 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए। इनमें 331 भारतीय और 42 विदेशी कैडेट शामिल हैं। आईएमए की ओर से जारी सूची के अनुसार 63 कैडेटों के साथ यूपी टॉप पर रहा है।
बिहार 33 कैडेट के साथ दूसरे नंबर, हरियाणा 32 कैडेट के साथ तीसरे और महाराष्ट्र 26 कैडेट के साथ चौथे पायदान पर रहा। पांचवा नंबर उत्तराखंड का आया। वहीं छठे नंबर पर रहे पंजाब से 23 कैडेट सेना में अफसर बने। पिछली पांच पीओपी में नीचे गिरी है उत्तराखंड की रैंक। आबादी के हिसाब से उत्तराखंड देश में 20वें स्थान पर है।
अन्य राज्यों से कितने कैडेट : हिमाचल प्रदेश 17, राजस्थान 19, मध्यप्रदेश 19, दिल्ली 12, कर्नाटक 11, झारखंड 8, तमिलनाडु 8, जम्मू कश्मीर 6, छत्तीसगढ़ 5, केरल 5, तेलंगाना 3, पश्चिम बंगाल 3, गुजरात 2, नेपाल मूल (भारतीय सेना) 2, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, ओडिसा व पांडिचेरी से एक-एक कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बना।