ललित दुबे
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर दुनिया के सबसे पसंदीदा लीडर चुने गए हैं। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी को दुनिया के 78 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। अप्रूवल रेटिंग में मोदी को लगातार चौथी बार टाॅप पोजीशन मिली है।
अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के अनुसार 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता माना गया है। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 10वें नंबर पर हैं।
इस रेटिंग में 4 फीसदी ने उनके बारे में कोई राय जाहिर नहीं की , तो उन्हें 17 फीसदी लोगों ने डिसअप्रूवल यानी नामंजूर किया है लेकिन मोदी 78 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हैं।
दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 62 प्रतिशत रेटिंग के साथ स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज आए। वहीं, चौथे नंबर पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी तो पांचवें नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने जगह बनाई है।
इस बार भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
क्या है ‘मॉर्निंग कंसल्ट’?
मॉर्निंग कंसल्ट एक अमेरिकी कंपनी है जो किसी भी देश में सरकार चला रहे नेताओं की एक राजनीतिज्ञ के तौर पर लोगों के बीच छवि पर डाटा एकत्रित करती है। ये कंपनी 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने वाले साल में ही शुरू हुई थी। इस कंपनी का काम वैश्विक स्तर पर डेटा इंटेलीजेंस का है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ को सबसे तेज ग्रोथ करने वाली टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी माना जाता है।
रेटिंग में इन देशों के नेता
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने जर्मनी, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्टि्रया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड स्पेन, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के नेताओं को इस रेटिंग में रखा है।
इसी माह के आंकड़े
‘मॉर्निंग कंसल्ट’ की ताजा अप्रूवल रेटिंग दुनिया भर से 10 से 16 मई 2023 के दौरान एकत्र किए गए ताजा आकंड़ों पर आधारित है। यह रेटिंग प्रत्येक देश में वयस्क निवासियों की सात दिवसीय मूविंग एवरेज पर आधारित होती है। इस रेटिंग के लिए ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ हर दिन 20 हजार से अधिक वैश्विक साक्षात्कार आयोजित करता है।