ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। बल्लभगढ़ से जेवर तक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसके निर्माण की विधिवत शुरुआत कर दी गयी है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने दयानतपुर गांव में नारियल फोड़ा और काम शुरू करवाया। आपको बता दें कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जेवर एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनाये जा रहे लिंक रोड का दयानतपुर गांव में निर्माण शुरू करवाया। यह लिंक रोड जेवर एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ देगा। डीएम मनीष वर्मा ने कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का काम शुरू हो गया है।
गौतमबुद्ध नगर में इसकी लंबाई 8.5 किलोमीटर है। बाकी हरियाणा राज्य में बनाया जाएगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने निर्माण शुरू कर दिया है। डीएम ने लिंक रोड के शुभारंभ से जेवर क्षेत्र का विकास और गति के साथ आगे बढ़ेगा।