ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। शाहाबाद (हरदोई) लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे इलियास आजमी का दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। नमाज ए जनाजा आबाई गांव बड़ौली, फूलपुर आजमगढ़ में अदा की गई। इलियास आजमी अपनी आखिरी सांस तक देश, समाज और अपनी कौम के लोगों की तरक् की के लिए काम करते रहे। उनके परिजनों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए खुदा से प्रार्थना की तथा उनके अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
सर्वधर्म समभाव और वसुधैव कुटुम्बकम ्की जमीनी परिभाषाओं के साक्षात ् दर्शन होते थे इलियास आजमी के बहुआयामी व्यक्तित्व में। विचारधारा में अंतर होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी के जन कल्याण के कार्यों की तारीफ करने में वह कभी नहीं हिचके। इलियास आजमी के समाजसेवी बेटे अरशद सिद्दीकी भी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
‘ब्लिट्ज इंडिया ’ के हमसफर
पूर्व सांसद इलियास आजमी विगत 30 वर्षों से ‘ब्लिट्ज इंडिया’ के सच्चे मित्र, सहयोगी और मार्गदर्शक रहे। ‘ब्लिट्ज इंडिया’ के विकास में उनकी अहम भूमिका रही। समूचा ‘ब्लिट्ज इंडिया’ परिवार उनके निधन पर शोकाकुल है और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करता है।
वाराणसी। इंडिया रैंकिंग्स के अनुसार बीएचयू देश का पांचवां सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन गया है। वहीं, बीएचयू ने ओवरऑल श्रेणी में 67.21 अंकों के साथ 11वां स्थान बरकरार रखा है। इंडिया रैंकिंग्स के अनुसार बीएचयू ने विश्वविद्यालय श्रेणी में 65.85 अंक हासिल किए हैं। पिछले वर्ष बीएचयू छठे स्थान पर था। इस श्रेणी में देश भर के 100 संस्थानों को शामिल किया गया है।