ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढांचे में उल्लेखनीय सुधार किया है। सरकार ने गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया है।
शाह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक ऐसा भविष्य पाया है, जहां स्वास्थ्य सेवा अब विशेषाधिकार नहीं रह गई है। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को सभी की पहुंच में लाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग किया। उन्होंने कहा, चाहे वह कोविड-19 रोधी टीका हो, टेलीमेडिसिन, अस्पताल में पंजीकरण हो या स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंच की बात हो, स्वास्थ्य सेवा अब नागरिकों की उंगलियों पर उपलब्ध है।
मोदी सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। योजना में परिवार के आकार और आयु पर कोई सीमा नहीं रखी गई है।
खुलेंगे 50 नए मेडिकल कॉलेज
नई दिल्ली। एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) ने 50 नये मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है। इनमें से तीस कॉलेज सरकारी होंगे और 20 प्राइवेट। सबसे ज्यादा 13 नए कॉलेज तेलंगाना में खोले जाएंगे। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी और बताया कि इस साल 8195 मेडिकल सीटें बढ़ेंगी। राजस्थान और आंध्र प्रदेश में पांच-पांच मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नगालैंड, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में एक-एक नया मेडिकल कॉलेज खुलेगा। अभी देश में कुल 654 मेडिकल कॉलेज संचालित होते हैं और 99,763 एमबीबीएस की सीटें हैं। नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद अब 1,07,658 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा।