ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में ज्वलंत विषय पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ का ही जलवा है। रिलीज होने के छह दिनों के अंदर फिल्म 70 करोड़ रुपये कमा चुकी है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 8.22 करोड़ कमाए थे, दूसरे दिन जबरदस्त उछाल के साथ 10.5 करोड़ तक कलेक्शन पहुंचा और रविवार को 50 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ अदा शर्मा की इस फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
रविवार के बाद भी फिल्म की जेट रफ्तार रुकी नहीं। सोमवार को 10 करोड़ से ज्यादा, मंगलवार 11 करोड़ से अधिक और बुधवार को 12 करोड़ से ज्यादा बिजनेस फिल्म ने किया। लग तो यह रहा है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ के ग्रुप में आ जाएगी। साथ रिलीज होने वाली तमाम फिल्मों को इसने मीलों पीछे छोड़ दिया है।