अयोध्या। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला के श्रीविग्रह की स्थापना के साथ उल्लास-उमंग और तरंग को बढ़ाने की तैयारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव के आयोजन की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 19 से 21 जनवरी के मध्य इसका आयोजन होगा।