ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पुरुषों के बराबर वेतन पाने के बावजूद महिलाएं आराम करने के मामले में पीछे हैं। नौकरी के साथ घर के काम और बच्चों की देखभाल में महिलाएं ज्यादा समय बिताती हैं। वहीं, पुरुष वैतनिक काम और आराम, दोनों में अधिक समय बिताते हैं । अमेरिका में प्यू रिसर्च के अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन के मुताबिक 55 फीसद विवाहित जोड़ों में पति अपनी पत्नी से ज्यादा कमाते हैं। वहीं 16 फीसद मामलों में पत्नी अपने पति से ज्यादा आय अर्जित करती है।
पति आराम में दे रहे अधिक समय
पुरुष सप्ताह में अपनी पत्नियों की तुलना में 3.5 घंटे अधिक आराम करते हैं। वहीं, महिलाएं अपने पति की तुलना में सप्ताह में 4.5 घंटे से अधिक का समय घर के कामों और बच्चों की देखभाल को देती हैं। हालांकि, जब महिलाएं अकेली कमाने वाली होती हैं तब उनके पति घर के कामों में अधिक समय देते हैं। पति-पत्नी घर के कामों को आपस में बराबर बांट लेते हैं। पिछले 50 साल में समाज में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले 85 फीसद मामलों में केवल पति ही नौकरी करते थे।
सर्वे में शामिल 48 फीसद लोगों ने कहा कि पति अपनी पत्नियों की तुलना में अधिक कमाई करना पसंद करते हैं, जबकि 13 प्रतिशत ने कहा कि पुरुष यह पसंद करते हैं कि उनकी पत्नियां उनके बराबर कमाएं। वहीं, 22 फीसद ने कहा कि ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि उनके पति उनसे अधिक कमाएं। 26 फीसद ने कहा कि महिलाएं चाहती हैं कि पति उनके बराबर वेतन पाएं ।
पांच में एक ग्रेजुएट पत्नी कमाती हैं
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेजुएट की डिग्री पाने वाली पांच में से एक पत्नी (19 प्रतिशत ) कमाने वाली होती हैं। वहीं 11 फीसद ऐसी पत्नियां हैं, जो स्कूल की पढ़ाई पूरी कर पाती हैं और आय भी अर्जित करती हैं। हालांकि, अध्ययन में बताया गया कि 72 फीसद पत्नियों की शादी कमाने वाले पति से हुई है।