नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है। आज विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है। आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है। आज वंचितों को वरीयता के विचार की जीत हुई है। आज भारत के विकास के लिए राज्यों के विकास की सोच की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। मैं इस मंच से सभी मतदाताओं को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोगों ने भाजपा पर भरपूर स्नेह दिखाया। तेलंगाना में भी बीजेपी के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि अपने परिवारजनों से इतना प्यार मिलता है, विश्वास मिलता है। मैं व्यक्तिगत रूप से अनुभव करता हूं कि मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। आज भी मेरे मन में यही भाव है। मैं अपनी माताओं, बहनों, बेटियों के सामने, अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान भाई-बहनों के सामने, अपने गरीब परिवारों के सामने, जिन्होंने बढ़-चढ़ कर समर्थन दिया है, उसके लिए मैं उनके सामने नतमस्तक हूं। भारत माता की जय की आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए
– बढ़े समर्थन के लिए मैं नतमस्तक हूं
इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। जब मैं इन चार जातियां की बात करता हूं, हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं। आज बड़ी संख्या में हमारे आदिवासी साथी इसी वर्ग में आते हैं और इन चुनाव में इन चारों जातियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोड मैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है। आज हर गरीब कह रहा है, वो खुद जीता है। आज हर वंचित के मन में भावना है कि वह चुनाव खुद जीता है। आज हर किसान यही कहता है, यह चुनाव हर किसान जीता है। आज हर आदिवासी भाई-बहन यह सोचकर खुश है कि उसने जिसे वोट दिया, वो विजय उसकी अपनी है। – शेष पेज 12 पर
इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं। लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। जब मैं इन चार जातियाें की बात करता हूं- हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।
नारी शक्ति का विकास बीजेपी के विकास मॉडल का महत्वपूर्ण स्तंभ
नारी शक्ति का विकास बीजेपी के विकास मॉडल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी है और इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों, बेटियों ने एक प्रकार से भाजपा की विजय की पूरी जिम्मेवारी अपने हाथ में उठा ली थी और भरपूर आशीर्वाद दिया है।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री
आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है। आज विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है। आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है। आज वंचितों को वरीयता के विचार की जीत हुई है। आज भारत के विकास के लिए राज्यों के विकास की सोच की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। मैं इस मंच से सभी मतदाताओं को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोगों ने भाजपा पर भरपूर स्नेह दिखाया। तेलंगाना में भी बीजेपी के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि अपने परिवारजनों से इतना प्यार मिलता है, विश्वास मिलता है। मैं व्यक्तिगत रूप से अनुभव करता हूं कि मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। आज भी मेरे मन में यही भाव है। मैं अपनी माताओं, बहनों, बेटियों के सामने, अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान भाई-बहनों के सामने, अपने गरीब परिवारों के सामने, जिन्होंने बढ़-चढ़ कर समर्थन दिया है, उसके लिए मैं उनके सामने नतमस्तक हूं। भारत माता की जय की आवाज तेलंगाना तक पहुंचनी चाहिए
– बढ़े समर्थन के लिए मैं नतमस्तक हूं
इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। जब मैं इन चार जातियां की बात करता हूं, हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है। आज बड़ी संख्या में हमारे ओबीसी साथी इसी वर्ग से आते हैं। आज बड़ी संख्या में हमारे आदिवासी साथी इसी वर्ग में आते हैं और इन चुनाव में इन चारों जातियों ने भाजपा की योजनाओं और भाजपा के रोड मैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है। आज हर गरीब कह रहा है, वो खुद जीता है। आज हर वंचित के मन में भावना है कि वह चुनाव खुद जीता है। आज हर किसान यही कहता है, यह चुनाव हर किसान जीता है। आज हर आदिवासी भाई-बहन यह सोचकर खुश है कि उसने जिसे वोट दिया, वो विजय उसकी अपनी है। – शेष पेज 12 पर
इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं। लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। जब मैं इन चार जातियाें की बात करता हूं- हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।
नारी शक्ति का विकास बीजेपी के विकास मॉडल का महत्वपूर्ण स्तंभ
नारी शक्ति का विकास बीजेपी के विकास मॉडल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी है और इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों, बेटियों ने एक प्रकार से भाजपा की विजय की पूरी जिम्मेवारी अपने हाथ में उठा ली थी और भरपूर आशीर्वाद दिया है।