ब्लिट्ज ब्यूरो
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों और सतत विकासात्मक पत्रकारिता के मूल भावों, आधारों व प्रयोजनों को विश्वभर में प्रसार देने के उद्देश्य के साथ ब्लिट्ज इंडिया के यूएस एडिशन की लांचिंग के वृहद अवसर पर इसके चेयरमैन एवं ग्रुप एडिटर दीपक द्विवेदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत के डेवलपमेंट इनिशिएटिव्ज को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना है।
दीपक द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, ग्लोबल लीडरशिप, वसुधैव कुटुंबकम ्एवं वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर के संदेश को विश्वभर में प्रमोट करना ब्लिट्ज इंडिया के प्राथमिक सरोकारों में शुमार है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी ही हैं जो केवल दस वर्षों में भारत को विकास पथ पर ग्यारहवें से पांचवें स्थान पर ले आए और अब भारत शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है।
ब्लिट्ज इंडिया नई दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, केरल संस्करणों से भारत में डेवलपमेंट न्यूज पर पाॅजििटिव एटिट्यूड की अलख जगा कर देश के साथ दुनिया का पहला अखबार बनने का गौरव हासिल करने वाला पहला समाचार पत्र बन गया है। इसके बाद ग्लोबल प्रसार, विस्तार के मिशन के साथ यूके, यूएई एडिशन की लांचिंग से विश्व मीडिया में खास पहचान बनाई और अब प्रबुद्ध पाठकों के दम पर यूएस एडिशन ब्लिट्ज इंडिया की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।
दीपक द्विवेदी ने अपना संबोधन हिंदी में दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की बात हो और हिंदी में बात न हो तो यह जरा सी गुस्ताखी होगी। उन्होंने ‘ब्लिट्ज इंडिया’ के मिशन में सहयोग, आशीर्वाद और समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज, द इंडियन पैनोरमा के चीफ एडिटर इंद्रजीत एस सलूजा का विशेषतौर पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमेरिका के राजनयिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यावसायिक व मीडिया क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां बड़ी तादाद में उपस्थित थीं।
ये प्रधानमंत्री मोदी ही हैं जो केवल दस वर्षों में भारत को विकास पथ पर ग्यारहवें से पांचवें स्थान पर ले आए और अब भारत शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, ग्लोबल लीडरशिप, वसुधैव कुटुंबकम ्एवं वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर के संदेश को विश्वभर में प्रमोट करना ‘ब्लिट्ज इंडिया’ के प्राथमिक सरोकारों में शुमार है।
अब प्रबुद्ध पाठकों के दम पर यूएस एडिशन ‘ब्लिट्ज इंडिया’ की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।