ब्लिट्ज ब्यूरो
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की संसद में पिछले हफ्ते दिखाए गए एलियन के शवों का लैब में परीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट में सामने आया है कि वह एक समय पर जीवित थे और इनमें से एक के शरीर में अंडे भी मौजूद हैं। संभावना है कि मौत से पहले वह प्रेग्नेंट था।
एलियन का परीक्षण मेक्सिको की नेवी के फोरेंसिक डॉक्टर जोश बेनिटेज ने किया। उन्होंने बताया कि इसे अलग-अलग हड्डियों से जोड़कर नहीं बनाया गया है। ये पूरा एक ही कंकाल है। परीक्षण में एलियन के कंकाल से छेड़छाड़ या जोड़-तोड़ के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। इन शवों का इंसानों से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, मेक्सिको के पत्रकार और यूफोलॉजिस्ट जेम मोसान ने दावा किया था कि इन कंकालों का इंसान के इवोल्यूशन से कोई कनेक्शन नहीं है। मेक्सिको की संसद में पहली बार एलियन की ममी पेश करते हुए मोसान ने कहा था कि ये शव पेरू की एक खदान से मिले थे, जो करीब 1 हजार साल पुराने हैं। मोसान के मुताबिक ये दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे अहम खोजों में से एक है।