ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। नोएडा में विकसित बायोडायवर्सिटी पार्क का लुक बदलेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में आप हिरणों की उछल-कूद देख सकेंगे। हिरणों का पूरा कुनबा यहां होगा। कानपुर जू समेत अन्य जगहों से ये हिरण लाए जाएंगे।
नोएडा अथॉरिटी ने बायोडायवर्सिटी पार्क के एक हिस्से में डियर पार्क बनाने पर मंथन शुरू किया है। डियर पार्क किस तरह विकसित किया जा सकता है, इसको लेकर अधिकारियों ने दो पूर्व चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर से राय भी ली है। इसके लिए कितनी जगह चाहिए और किस तरह हिरणों को प्राकृतिक माहौल दिया जा सकता है, यह जानकारी भी ली गई है।
110 एकड़ का बायोडायवर्सिटी पार्क
नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर-91 में 110 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किया है। पार्क चार प्राकृतिक भागों के अलावा बायोम में बांटा गया है। इनमें कोही, बांगर, खादर और डाबर हैं। यहां 100 से अधिक प्रजाति के देसी पौधे, 120 से अधिक प्रजाति की जड़ी-बूटी व अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए हैं। साथ ही 9 गृह वाटिका और नक्षत्रशालाएं भी बनाई गई हैं। इसमें गृह और नक्षत्र के हिसाब से पौधे लगाए गए हैं।
– अथॉरिटी ने पूर्व चीफ फॉरेस्ट कंजरवेटर से ली राय
कच्चा ट्रैक और फूड कोर्ट भी
साथ ही वॉक के लिए कच्चा ट्रैक और फूड कोर्ट भी बनाया गया है। इसके निर्माण में करीब 37 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही पार्क के बराबर में बड़े क्षेत्रफल की जगह भी खाली पड़ी हुई है। डियर पार्क को करीब 35 एकड़ में आकार दिया जा सकता है।
परफेक्ट लोकेशन तैयार करने की नीति
इसकी योजना पर विचार शुरू कर दिया गया है। नोएडा अथॉरिटी शहरवासियों को घूमने के लिए एक परफेक्ट लोकेशन तैयार करने की नीति पर काम कर रही है।