ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश का एक ऐसा एयरपोर्ट जो महज 60 दिनों की अवधि में सूबे का सबसे बड़ा घरेलू एयरपोर्ट बन गया है। इतना ही नहीं, इस एयरपोर्ट ने देश के 74 घरेलू एयरपोर्ट में 65 को पीछे छोड़कर नौवीं पायदान पर अपनी जगह बना ली है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की।
उल्लेखनीय है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद एक-एक कर विभिन्न एयरलाइंस ने विभिन्न गंतव्यों से अयोध्या के लिए नियमित उड़ानों की शुरूआत की थी।
665 फ्लाइट्स, 90 हजार यात्री
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 में अयोध्या एयरपोर्ट से विभिन्न गंतव्यों के बीच 170 फ्लाइट्स ने आवागमन किया था, वहीं अयोध्या से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या 24886 थी। इस आंकड़े के साथ अयोध्या एयरपोर्ट घरेलू एयरपोर्ट की श्रेणी में सूबे का तीसरा और देश में 26वां एयरपोर्ट बन गया।
– 30 दिसंबर को पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
वहीं, फरवरी माह में अयोध्या एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले विमानों की संख्या 665 थी, जबकि यात्रियों की संख्या 90183 थी। इस आंकड़े के साथ अयोध्या एयरपोर्ट 26वें पायदान से छलांग लगाकर सूबे का पहला घरेलू एयरपोर्ट बन गया है, जबकि पूरे देश की बात करें तो अयोध्या एयरपोर्ट नौवीं पायदान पर पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश के इन एयरपोर्ट को छोड़ दिया पीछे
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल सात डोमेस्टिक एयरपोर्ट हैं जिनमें गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, बरेली, आगरा, हिंडन और अयोध्या एयरपोर्ट शामिल हैं। इनमें गोरखपुर से फरवरी 2024 में 392, कानपुर से 504, बरेली से 96, आगरा से 335 और हिंडन से 74 विमानों ने आवागन किया था।