ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भारतीयों की दीवानगी, समीप खड़े होने, स्पर्श करने का जुनून। ऑस्ट्रेलियाई सीईओ कह रहे, पीएम मोदी स्पष्ट रूप से वैश्विक चैंपियन हैं। एक अन्य सीईओ बोले, स्वच्छता के क्षेत्र में पीएम मोदी नंबर वन चेंजमेकर हैं। नोबेल विजेता पाॅल श्मिट का कहना था, मेरे जीवनकाल में सर्वाधिक दिखाई देने वाले नेताओं में से एक हैं पीएम मोदी। पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रपति जेम्स मारेप ने पीएम मोदी के पैर छूकर स्वागत किया, तमाम परंपराएं तोड़कर सूर्यास्त के बाद भी मोदी का राजकीय सम्मान किया। पलाऊ और फिजी ने मोदी को राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया। हिंद-प्रशांत के देशों को चीन के मकड़जाल से बचाने की कमान मोदी ने संभाली। जापान के हिरोशिमा में जी7 सम्मेलन में विश्व के सबसे अमीर देशों के राष्ट्राध्यक्ष मोदी के तिलिस्म से सम्मोहित नजर आए। अमेरिकी फर्म ‘मार्निंग कंसल्ट’ ने लगातार चौथी बार अपने सर्वे में पीएम मोदी को दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताया है। छह दिन के मिशन पर निकले पीएम मोदी ने दिखा दिया कि वह दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता क्यों हैं।