संजय द्विवेदी
हरदोई। नरेश अग्रवाल ने कहा कि भारत के किसी व्यक्ति को विदेश जाने की जरूरत नहीं, मोदी जी के नेतृत्व में विविधताओं वाले भारत में वह हर खासियत मौजूद है जिसमें विकास झलकता है, आत्मनिर्भरता दिखती है, अपनत्व का प्रतिबिंब दिखाई देता है। पीएम मोदी हैं तभी यह मुमकिन है। प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत पूरी दुनिया में आज भारत का परचम लहरा रहा है। नरेश अग्रवाल ने कहा, आज मैं जो हूं हरदोई की बदौलत हूं, हर सुख-दुख में मैं हरदोईवासियों के साथ खड़ा मिलूंगा। नरेश अग्रवाल ने कहा, दीपक द्विवेदी जी ने भी हरदोई का नाम रोशन किया है।
पीएम का जन संवाद प्रेरणादायक
सांडी नगर पालिका प्रधान दिनेश गुप्ता, ने कहा कि ‘मन की बात’ गैर राजनीतिक कार्यक्रम है जिसमें किसान, मजदूर, छात्र, गांव, गरीब, नारी शक्ति, शिल्पकार का जिक्र पीएम मोदी इस तरह करते हैं कि समाज व देश के लिए बहुत बड़ी बात बन जाती है। पीएम मोदी का यह जन संवाद प्रेरणादायक है, उत्साहजनक भी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रोत्साहन से उन सैकड़ों लोगों को उनकी पहचान हासिल हुई जो अभी तक अंजान थे। ‘मन की बात’ ऐसे लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं रही। पीएम मोदी से प्रेरणा पाकर उन लोगों की प्रतिभा और प्रखर हुई तथा देश व समाज के लिए वे और उत्साह के साथ काम कर रहे हैं। वे देश की प्रगति व सामाजिक सरोकारों की पूर्ति में बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। ‘मन की बात’ से सभी का भावनात्मक लगाव हो चुका है।